टिकट मिलने के बाद कांग्रेस से दिया इस्तीफा, सपा में शामिल, मिला टिकट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। बरेली कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन और उनके पति पूर्व सांसद व मंत्री प्रवीण सिंह ऐरन ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली। सपा ने सुप्रिया ऐरन को बरेली कैंट सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर सपा नेता राम गोपाल यादव ने एलान किया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 22 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है कि सरकार बनने पर प्रदेश में आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने वादा किया कि जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है नौकरियां भी दे सकती है। ये नौकरियां आईटी सेक्टर वालों को मिलेंगी। सपा ने संडीला के पूर्व विधायक स्वर्गीय महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह को संडीला से टिकट देने का एलान किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार जनता की खुशहाली के लिए काम करेगी। 300 यूनिट फ्री बिजली मिलने से जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल सके हैं। सरकार झूठा प्रचार कर रही है। विज्ञापनों में बंगाल का पुल और अमेरिका की फैक्टरी दिखाई जा रही है। उनके पास अपना काम बताने के लिए नहीं हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)