आजमगढ़: विश्व हिंदू परिषद द्वारा सहभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन
By -Youth India Times
Tuesday, January 18, 20221 minute read
0
रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अतरौलिया द्वारा अतरौलिया नगर पंचायत के थाना रोड स्थित आर्य शिशु मंदिर पर अखिल भारतीय सामाजिक समरसता अभियान के तहत सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिस की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अतरौलिया खंड के सम्पर्क प्रमुख बसंत लाल श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओंकार राय रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम ओंकर मंत्र के जाप से शुरू हुई। सहभोज कार्यक्रम में सनातन धर्म के नारे के साथ भोज कार्यक्रम शुरू किया गया, सहभोज कार्यक्रम से पूर्व हुई बैठक को संबोधित संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमकार राय जी ने कहा कि भारत आदिकाल सामाजिक समरसता का उदाहरण रहा है। विश्व हिंदू परिषद मकर संक्रांति से पूरे देश में सामाजिक समरसता अभियान चल रहा है। हिंदू समाज के बीच समर्थक लोगों का प्रयास कर रहा है उन्होंने आगे कहा कि समरसता अभियान को चलाने का उद्देश्य हिंदू समाज में फैले विभेद को समाप्त कर धर्मांतर को रोकना है। कार्यक्रम का संचालन बजरंग दल फूल पुर के जिला संयोजक वैभव चौरसिया ने किया। इस दौरान ओंकार मिस्र, प्रमोद सोनकर, कन्हैयालाल निषाद, जितेंद्र सिंह गुड्डू, चंद्रजीत तिवारी, डॉ पशु नाथ सिंह, रमेश सिंह रामू, दिनेश मद्धेशिया, सुनील जायसवाल, विवेक कुमार जयसवाल, प्रवेश बनवाल, दिनेश तिवारी, शंभू दयाल गुप्ता, महेंद्र अग्रहरी, महेश सोनी, महेश गुप्ता सहित लोग उपस्थित रहे।