आजमगढ़: पत्रकार के भाई की गम्भीर बीमारी से मृत्यु से क्षेत्र में शोक
By -Youth India Times
Friday, January 28, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ। निजामाबाद कस्बे के हुसेनाबाद निवासी रितेश साहू पुत्र अजय साहू के छोटे बेटे को तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण 27 जनवरी की शाम सात बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही घर पर सान्त्वना देने वालों का का तांता लगा रहा। पत्रकार शुभम गुप्ता के साथी पत्रकार भाई भी इस कम उम्र के रितेश साहू की मौत पर गमगीन हैं।