आजमगढ़: फर्जीवाड़े में फंसे प्रधान जी गए जेल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। फर्जी आधार कार्ड व मतदाता कार्ड के साथ ही फर्जी शपथ पत्र देकर ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए व्यक्ति का कारनामा उजागर हुआ और प्रधान जी को जेल की हवा खानी पड़ गई। मामला सठियांव विकास खंड क्षेत्र का बताया गया है।
सठियांव ब्लाक के सिकठी शाह मोहम्मदपुर ग्राम निवासी मोहम्मद साकिब पुत्र मोहम्मद अकील के खिलाफ मुबारकपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि उक्त व्यक्ति फर्जी मतदाता कार्ड व आधार कार्ड बनवाकर ग्राम प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ा और निर्वाचित हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उसने फर्जी शपथ पत्र भी प्रस्तुत किए गए अभिलेखों में संलग्न किया है। पुलिस द्वारा की गई विवेचना के बाद आरोप सत्य पाए जाने पर आरोपी ग्रामप्रधान मोहम्मद साकिब के खिलाफ भा.द.वि. धारा 419, 420, 467, 468, 470 व 471 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 (क) के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शनिवार को नए साल के पहले दिन मुबारकपुर थानाप्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक शंकर कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ शनिवार की दोपहर आरोपी साकिब के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)