स्वीकारा 15 हजार रूपये में सौदा तय होने की बात रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में रविवार को आयोजित यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में दूसरे की जगह परीक्षा देने आए बिहार निवासी युवक को पकड़ा गया। इस जानकारी के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पकड़े गए मुन्ना भाई से पुलिस पूछताछ कर रही है। युवक कप्तानगंज क्षेत्र स्थित परीक्षा केंद्र पर 15 हजार रुपये में हुई सौदेबाजी के बाद परीक्षा देने आया था। पुलिस के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के तेरही स्थित श्री शिवाजी पीजी कालेज में रविवार को यूपीटेट की परीक्षा के दौरान गेट पर जांच के बाद सभी परीक्षार्थी अपने-अपने निर्धारित कक्षों में पहुंच गए। इसके बाद कक्ष निरीक्षक ने दस्तावेज का मिलान शुरू किया। इस दौरान सूरज पुत्र धर्मनाथ जिले के मेहनाजपुर क्षेत्र के बरवां निवासी अखिलेश यादव पुत्र कल्पनाथ यादव की जगह परीक्षा देने आया था। आरोपी सूरज बिहार प्रांत के पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। पकड़ा गया साल्वर अभ्यर्थी के आधार कार्ड और प्रवेश पत्र पर अपनी फोटो लगा रखा था। कक्ष निरीक्षक ने उसे संदिग्ध पाते हुए केंद्राध्यक्ष डा० मदनमोहन पांडेय को सूचना दी। इसके बाद नाम पूछने पर उसने अखिलेश की जगह अपना नाम सूरज बताया। इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ करने पर उसने इस बात को स्वीकार किया कि 15 हजार में उससे सौदा तय हुआ था। विद्यालय प्रशासन की सूचना पर एसडीएम बूढ़नपुर नवीन प्रसाद मौके पर पहुंच गए और वीडयोग्राफी कराने के साथ ही युवक को पुलिस कस्टडी में दे दिया गया।