आजमगढ़: महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों का किया गया टीकाकरण
By -Youth India Times
Monday, January 17, 2022
0
15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण बहुत जरूरी-अरुण कुमार मिश्र रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निज़ामाबाद स्थित गौसपुर गांव के महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र ‘लालू’ ने बताया कि छात्रों के लिए टीकाकरण बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना टीकाकरण के पठन-पाठन इस महामारी के दौरान असम्भव ही प्रतीत हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम में दीक्षा राय ने विद्यार्थियों को वैक्सीन लगाई। दीक्षा राय ने कहा कि 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष आयु के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन लगाई जा रही है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाकर ही हम खुद को संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वह वैक्सीनेशन के लिए अपने परिजनों व आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा, प्राचार्य सुनील त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य आशीष उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, नितेश विश्वकर्मा, सिंटू विश्वकर्मा, सुभान अली और शुभम पांडेय भी मौजूद रहे।