आजमगढ़: महिला की मौत के बाद नर्सिंग होम में तोड़ फोड़

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़-वाराणसी मार्ग किया जाम, पुलिस के छूटे पसीने
आजमगढ़। रानी की सराय थाना क्षेत्र के जगरनाथ सराय के पास स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती महिला की मौत होने से गुस्साए परिजनों मुख्य मार्ग जाम कर दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग होम संचालक चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर किसी प्रकार से जाम समाप्त कराया।
मेहनगर थाना क्षेत्र के सपनहर गाव निवासी सुनीता देवी 40 वर्ष पत्नी अनुराग को सोमवार को परिजनों ने बच्चेदानी के आपरेशन करने के लिए जगरनाथ सराय स्थित नर्सिंग होम मे भर्ती कराया था। आपरेशन के बाद रात मे महिला की हालत बिगड गयी रक्तस्राव होने लगा। चिकित्सक ने भोर में हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया। परिजन मरीज को लेकर जिला मुख्यालय गये, जहा हालत गंभीर होने पर कही भर्ती नहीं हो सकी और पीड़िता ने दम तोड दिया। आक्रोशित परिजन शव लेकर वापस पुनः नर्सिंग होम पहंुचे और तोड फोड शुरू कर दी। इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ नर्सिंग होम के सामने आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर तकरीबन 2 बजे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुचे थाना प्रभारी दिलीप सिह से भी बहस हो गई। मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया। इधर सांय तकरीबन 4 बजे चिकित्सक की गिरफ्तारी को लेकर परिजन एक बार फिर शव लेकर थाने से नर्सिंग होम के सामने पहुच गये और नर्सिंग होम के ब्रेंच आदि को लाकर सडक पर रख कर जाम कर दिया। स्थिति को देख पुलिस के पसीने छूट गये। फिर आधे घंटे मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा कर जाम समाप्त करा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)