रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली अंतर्गत रोडवेज-करतालपुर बाईपास मार्ग पर शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई जबकि मृतक का पुत्र पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर ग्राम निवासी 45 वर्षीय महेंद्र यादव पुत्र बेचन यादव शनिवार की शाम किसी कार्यवश अपने 17 वर्षीय पुत्र अरविंद के साथ बेलईसा क्षेत्र में गए हुए थे। देर शाम बाइक सवार पिता-पुत्र वापस घर लौट रहे थे, तभी बाईपास मार्ग पर उनकी बाइक में एक अन्य बाइक से टक्कर लगी और पिता-पुत्र दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक ने महेंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया।