आजमगढ़: फायरिंग मामले में ग्राम प्रधान सहित पांच गए जेल

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। तरवां क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में भूसी रखने के विवाद को लेकर हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने आरोपी प्रधान सहित पांच लोगों को शनिवार को जेल भेज दिया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।
पकड़ी कला गांव निवासी रामदरश मिश्र पुत्र पुत्र लक्ष्मी मिश्र व प्रधान मोहन गुप्ता पुत्र लालचंद गुप्ता में शुक्रवार को धान की भूसी हटाने को लेकर विवाद हो गया था। प्रधान पक्ष की ओर से फायर किया गया था। संयोग था कि गोली किसी को नहीं लगी। रवि मिश्र पुत्र रामदरश मिश्र की तहरीर पुलिस ने मोहन गुप्ता, महाबीर गुप्ता, दीनदयाल गुप्ता पुत्रगण रामदीन, प्रमोद पुत्र लखराज, विशाल पुत्र प्रभुनाथ, व धर्मवीर पुत्र रामाश्रय निवासीगण पकड़ी कला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। तरवा थाना प्रभारी रत्नेश दूबे ने बताया कि प्रधान मोहन गुप्ता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)