आजमगढ़: आचार संहिता का उल्लंघन, सात के खिलाफ कार्रवाई

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा/पोस्टर लगाए हुए पाए गए सात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की गयी है।
आचार संहिता के उल्लंघन आरोप में कार्यवाही की जद में आए लोगों में शहजाद पुत्र फारूख, शाहिद पुत्र अली अहमद तथा शोहराब पुत्र अब्दुल मजीद ग्राम लहबरिया, अखिलेश यादव पुत्र वासुदेव यादव ग्राम किशुनपुर काशीनाथ थाना क्षेत्र गम्भीरपुर। राकेश पाण्डेय पुत्र पंचदेव पाण्डेय निवासी जगदीशपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुल्तानपुर, अवधेश राहुल पुत्र श्यामदेव निवासी पलिया देवपार थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर तथा दीपकमणी पुत्र राजेर्श्वर निवासी बस्थाना थाना अहरौला के विरूद्ध सम्बन्धित थानों पर धारा 171 एच भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)