राज्यमंत्री के टिकट के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ा भाजयुमो जिलामंत्री
By -
Monday, January 17, 2022
0
संभल। संभल जिले की चंदौसी विधान सभा सीट से राज्यमंत्री गुलाब देवी को भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के विरोध में भाजयुमो के जिलामंत्री पवन मुखिया सोमवार की शाम को मयूर विहार कालोनी में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और विरोध करने लगे। भाजयुमो के जिलामंत्री ने टंकी पर चढ़कर योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने अपनी ओर एक पत्र भी जारी किया। बताया कि वह पिछले छह साल से निस्वार्थ भाव से संगठन में रहकर काम कर रहे हैं। चंदौसी विधान सभा सीट से राज्यमंत्री गुलाबदेवी को भाजपा का प्रत्याशी बनाए जाने वह दुखी हैं।
Tags: