रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज पुलिस ने सोमवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व तमंचे के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दीदारगंज थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता सोमवार की शाम सहयोगियों के साथ क्षेत्र के भादों मोड़ के समीप सोंगर नदी पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। शाम करीब साढ़े चार बजे उस रास्ते से गुजर रहे बाइक सवार युवक की नजर चेकिंग कर रही पुलिस पर पड़ी और वह बाइक घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किया। पकड़ा गया शादाब पुत्र इश्तियाक क्षेत्र के चितारा महमूदपुर गांव का निवासी बताया गया है।