मायावती ने दो पूर्व जिलाध्यक्षों सहित चार बसपा नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता
By -Youth India Times
Monday, January 03, 20221 minute read
0
लखीमपुर खीरी। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अनुशासनहीनता में दो पूर्व जिलाध्यक्षों समेत चार कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। चुनाव से पूर्व इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, बसपा के खेमे की धड़कने बढ़ गई हैं। बसपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर जिला यूनिट द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष उमाशंकर गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, कार्यकर्ता मोहन वाजपेयी और दिनेश मास्टर को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के चलते निष्कासित किया गया है। उन्होंने बताया कि गहन छानबीन कराने के बाद यह कार्रवाई की गई है।