जिसके लिए हेलीकॉप्टर से आया था सिंबल, उस सपा एमएलसी ने दिया इस्तीफा
By -
Saturday, January 15, 2022
0
लखनऊ। सपा के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओँ से बातचीत करने के बाद सोमवार को तय करेंगे कि किस पार्टी में जाना है। सपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजे पत्र में एमएलसी घनश्याम लोधी ने लिखा है कि पार्टी में पिछड़ा व दलितों की उपेक्षा हो रही है। उन्हें सम्मान नहीं मिलने की वजह से इस्तीफा दे रहे हैं। उधर, रामपुर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने एक पत्र जारी कर एमएलसी घनश्याम लोधी पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
Tags: