आजमगढ़: रेलवे क्रासिंग पर आपस में भिड़े आरपीएफ व सेना के जवान

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। रानी की सराय-निजामाबाद मार्ग स्थित बंद रेलवे फाटक पर सोमवार की देर शाम सेना के दो जवान और आरपीएफ के सिपाहियों के बीच भिड़ंत हो गयी। सूचना पाकर पल्हनी से पहुची आरपीएफ के सिपाही दोनों को लेकर थाना पल्हनी पहुचे। बता दें कि रानी की सराय रेलवे क्रासिंग पर पटरी बिछाने के काम चल रहा है। जिसके चलते सोमवार को सुबह से रेलवे क्रासिग पर फाटक बंद था। सोमवार की शाम बाइक सवार सेना के दो युवक पहुचे, रेलवे का फाटक बंद होने से बगल से बाइक निकालने लगे। इस दौरान वहां मौजूद आरपीएफ के सिपाही ने मना किया। इसके बाद भी न मानने पर बाइक की चाभी निकाल ली। दोनो तरफ से तकरार के बीच तूतू मैमै हुई। सूचना पाकर पल्हनी रेलवे थाने से भी सिपाही पहुच गये और सभी को लेकर थाने चले गये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)