आजमगढ़ : सीएम, डीएम और कमिश्नर आकर कराएं अस्पताल की सफाई
By -Youth India Times
Saturday, January 22, 2022
0
पत्रकार द्वारा अस्पताल में सफाई के बाबत सवाल पूछने पर जिम्मेदारों का बयान सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप आज़मगढ़। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आजमगढ़ जिला अस्पताल के एक जिम्मेदार चिकित्सक सीएम, डीएम व कमिश्नर को बुलाकर अस्पताल की सफाई कराने को कह रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ऑडियो में मीडियाकर्मी द्वारा अस्पताल में व्याप्त गंदगी के बावत एसआईसी से बयान लिया जा रहा है। सफाई के बाबत पूछते ही प्रभारी एसआईसी डॉ. एके सिंह भड़क उठे और अपशब्द कहना शुरू कर दिए। ऑडियो में एसआईसी के साथ बैठे नेत्र रोग सर्जन डॉ. चंद्रहास ने तो हद ही पार करते हुए सुनाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम, डीएम व कमिश्नर अस्पताल में आकर सफाई करें। उन्होंने एमएलसी अरविंद शर्मा पर भी टिप्पणी की। उन्हें अस्पताल की सफाई में लगने की बात कही। आडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। डॉ. चंद्रहास ने ऑडियो को फर्जी बताते हुए तीन माह पुराना करार दिया। एसआईसी डॉ. एके सिंह ने ऐसे किसी ऑडियो की जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। इतना जरूर कहा कि अस्पताल की सफाई को लेकर किसी को बकझक हो सकती है लेकिन याद नहीं है।