नियमो की अवहेलना करने वाले 85 वाहनों का ई-चालान रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए मंगलवार को एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल के नेतृत्व में वाहनों पर लगे राजनैतिक झंडों व हूटर के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालय पर चलाए गए अभियान के तहत यातायात प्रभारी कौशल पाठक व उनके सहयोगियों द्वारा चारपहिया वाहनों पर लगे पार्टी के झंडे व हूटर के विरुद्ध व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जनों चारपहिया वाहनों से झण्डे उतरवाए गए तथा वाहनों के शीशे पर लगी काली फिल्म उतरवाने के साथ एमवी एक्ट के तहत उनका चालान किया गया। यातायात पुलिस द्वारा अन्य कार्यवाही में बिना हेलमेट, सीटबेल्ट व अन्य यातायात के नियमो की अवहेलना करने वाले कुल 85 वाहनों का ई-चालान किया गया।