आजमगढ़: बदमाशों ने महिला को दौड़ाकर मारी गोली, हालत गंभीर

Youth India Times
By -
0

पति के साथ इलाज के लिए जाते समय घात लगाये बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बगहीडाड़ पुलिया के समीप शनिवार की सुबह बाइक सवार हमलावरों ने कार सवार महिला को दौड़ाकर गोली मार दी और फरार हो गए। घायल महिला को मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर देख डाक्टर ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी, एसपी सिटी और सीओ सदर पहंुच गये। पति के अनुसार कुछ दिन पूर्व उसने एक जमीन खरीदी थी जिसको लेकर उसका विवाद चल रहा था। उसी विवाद के चलते विपक्षियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसपी सिटी के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गई। जल्द ही मामले का मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के राहुल कुमार सुबह अपनी पत्नी रीना (38) को लेकर जीयनपुर बाजार में सोनोग्राफी करवाने के लिए कार से जा रहे थे। इसकी भनक विपक्षियों को लगी तो पीछा शुरू कर दिया, लेकिन इसकी जानकारी राहुल को नहीं थी। बगहीडाड़ पुलिया के पास जरूरत महसूस होने पर राहुल कार रोककर शौच के लिए उतरे और पत्नी से कार में बैठने को कहा। राहुल अभी कार से उतरकर खेत की ओर बढ़े ही ही थे कि तभी बाइक सवार दो हमलावर वहां पहुंच गए और असलहा निकाल लिया। राहुल की नजर उन दोनों पर पड़ी तो वह जान बचाने के लिए गेहूं के खेत में भागे। इधर कार में बैठीं रीना सबकुछ देख चुकी थीं सो हमलावरों को कार की तरफ बढ़ते देख अपनी जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागने लगीं, लेकिन हमलावरों ने उन्हें दौड़ाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचते कि तब तक हमलावर असलहा लहराते हुए फरार हो गए। लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना का कारण राहुल द्वारा अजमतगढ़ में भूमि खरीदने का विवाद बताया गया है।इसे लेकर पहले भी मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा चल रहा है। विपक्ष के लोग उस मुकदमे को वापस लेने का दबाव बना रहे थे, लेकिन राहुल तैयार नहीं हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)