रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस की निगरानी से बचने के लिए सरायमीर क्षेत्र में रह रहे हिस्ट्रीशीटर को रविवार की शाम मुकामी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह सोमवार की शाम क्षेत्र के रसूलपुर नहर पुलिया के समीप वाहन चेकिंग करते समय तमंचाधारी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिए। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि पकड़ा गया अफसर पुत्र अनवर बिलरियागंज क्षेत्र के नसीरपुर गांव का निवासी है। साथ ही वह बिलरियागंज क्षेत्र का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए अफसर ने कबूल किया कि बिलरियागंज पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वह सरायमीर क्षेत्र के सिराजी का पूरा गांव में रहकर बकरी खरीद-फरोख्त का कारोबार करता है।