बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया आयोजन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-अशोक जायसवाल
बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील स्थित श्याम सुंदरी बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार प्लान आफ एक्शन के अंतर्गत बालिका दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालक बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कराना है। इस मौके पर विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा उपस्थित बालिकाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे किशोरी बालिका योजना, बालिका समृद्धि योजना, भाग्यशाली कन्या, सुमंगला समग्र बाल विकास सेवा, धनलक्ष्मी, सबला तथा मिशन शक्ति अभियान जैसी अन्य योजनाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि विद्यालय में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए समय-समय पर अनेक कार्यक्रम कराए जाते रहे हैं। जिसमें उनकी सुरक्षा हेतु जूडो कराटे इत्यादि का प्रशिक्षण शामिल हैं। ताकि बालिकाएं अपनी सुरक्षा के साथ समाज के निर्माण में बेहतर योगदान दे सकें। आज के इस आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ शैलजा राय एवं विद्यालय की समस्त अध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी सम्मिलित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)