उप्र की इस सीट पर पति-पत्नी के बीच होगा मुकाबला

Youth India Times
By -
0

योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं पति दयाशंकर
दयाशंकर ने इलाके में पहले ही लगा दिए थे अपनी दावेदारी वाली होर्डिग और बैनर पोस्टर
लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से पति-पत्नी के बीच टिकट को लेकर अंदरूनी जंग छिड़ गई है। यहां से योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह टिकट मांग रहे हैं। वर्तमान में दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह इस सीट से विधायक हैं और योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं। सूत्रों की मानें तो दयाशंकर सरोजिनी नगर विधानसभा सीट से टिकट पाने के लिए जमकर जुगाड़ लगा रहे हैं। टिकट की घोषणा से पहले ही दयाशंकर ने इलाके में अपनी दावेदारी वाली होर्डिग और बैनर पोस्टर लगा दिए थे। बीते तीन महीने में दयाशंकर ने बाइक जुलूस, पैदल यात्राओं और जनसंपर्क अभियानों के माध्यम से इन अटकलों को हवा भी दी है। हालांकि मीडिया से बातचीत में दयाशंकर का कहना है कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर वह उसे चुनाव लड़ाएंगे।
दोनों के करीबी बताते हैं कि दयाशंकर और स्वाति के बीच निजी संबंध लंबे समय से खराब चल रहे थे। साल 2008 में स्वाति ने पति दयाशंकर के खिलाफ मारपीट की एफआईआर भी दर्ज कराई थी। हालांकि दोनों ने कभी इस झगड़े को सार्वजनिक मंच पर सामने नहीं आने दिया। इससे पहले स्वाति सिंह पर भाभी के साथ मारपीट करने, बिना तलाक लिए भाई की दूसरी शादी कराने और भाभी को घर से निकालने का आरोप लगा था। स्वाति के खिलाफ मुकदमा उनके अपने सगे भाई की पत्नी आशा सिंह ने दर्ज कराया था। ये मामला करीब 11 साल पुराना है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)