रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर पुलिस ने शनिवार को दिन में क्षेत्र के हरैया बार्डर पर चेकिंग के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो असलहाधारी युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों मऊ जनपद के निवासी बताए गए हैं। मुबारकपुर थाने के लोहरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्रा अपने सहयोगियों के साथ हरैया बार्डर पर चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध देख उन्हें घेरकर पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में सारिक उर्फ आफताब पुत्र शहरेआलम ग्राम घुटमा थाना रानीपुर व मो० राजा पुत्र मो० ईशा ग्राम अमरपूरा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।