रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश तहसील इकाई रसड़ा की बैठक रविवार की रसड़ा के श्रीनाथ मठ के समीप अग्रवाल धर्मशाला में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार व जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा की उपस्थिति में हुई।इस दौरान संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने रसड़ा तहसील इकाई के कार्यकारिणी को भंग कर दिया। ततपश्चात उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द तिवारी को नए तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनयन की घोषणा करते हुए उन्हें पंद्रह दिन के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन के बल पर ही कोई भी नेक मुकाम हासिल किया जा सकता है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश का ऐसा सशक्त संगठन है, जो गाजियाबाद से गाजीपुर, गोरखपुर से चित्रकूट तक सभी जनपदों में पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रहा है। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्षता के साथ एकजुट होकर सही पत्रकारिता पर काम करने का आह्वान किया। इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष छोटेलाल चौधरी, रमाकांत सिंह, शकील अहमद अंसारी, कृष्णा शर्मा, आलोक कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार, श्याम कृष्ण गोयल, कृष्णमोहन पाण्डेय, सुरेश तिवारी, विनोद शर्मा, हरिंद्र वर्मा आदि पत्रकार गण रहे।