आजमगढ़: टीईटी परीक्षा में फोन पर डेढ़ लाख की सौदेबाजी, दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, January 24, 2022
0
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक अभ्यर्थी को परीक्षा में अच्छे अंक से सफलता दिलाने के लिए फोन पर डेढ़ लाख रुपए की सौदेबाजी का आडियो वायरल होने पर इस मामले में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सिधारी थाना अंतर्गत खेमऊपुर गांव स्थित पीजी कालेज में बने टीईटी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने वाले एक अभ्यर्थी को कालेज के लिपिक द्वारा फोन पर पास कराने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की सौदेबाजी का आडियो वायरल हो गया। इसकी जानकारी के बाद सतर्क हुई पुलिस ने सोमवार की सुबह कालेज में तैनात लिपिक व अभ्यर्थी को पास कराने के लिए सौदेबाजी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में राजनारायण सिंह उर्फ राजू पुत्र राममूरत सिंह ग्राम महुआं मुरारपुर थाना जहानागंज एवं संजय यादव पुत्र रमापति यादव ग्राम जानकीपुर थाना क्षेत्र तहबरपुर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।