आजमगढ़: सपा कार्यकर्ता पर आचार संहिता के उल्लंघन में दर्ज हुआ मुकदमा
By -Youth India Times
Monday, January 24, 2022
0
आजमगढ़। आचार संहिता के उल्लंघन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के विरुद्ध गंभीरपुर थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है। आगामी विधान सभा चुनाव आचार संहिता को लेकर सतर्क प्रशासन चेकिंग अभियान चला कर पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन करने व नियम विरुद्ध झंडा, पोस्टर लगाए हुए पाए गए व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल ने मुताबिक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ौरा गांव निवासी सपा कार्यकर्ता संतलाल विश्वकर्मा पुत्र स्व. भिखारी विश्वकर्मा के घर पर सपा का झंडा लगा हुआ था। आगामी आगामी विधान चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में संतलाल विश्वकर्मा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।