आजमगढ़: फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
By -Youth India Times
Wednesday, January 19, 2022
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। विकास खंड रानी की सराय के ग्रामसभा फरिहा के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगभग 10 महीनों से तैनात डॉक्टर बेलाल अहमद लगातार अनुपस्थित रहते हैं। उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठा। उनकी अनुपस्थिति में गरीब असहाय बीमार व्यक्ति इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। मौके पर धर्मेंद्र कुमार शर्मा फार्मासिस्ट मिले तो पूछने पर उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब के बारे में कोई जानकारी नहीं है, आप उन्हीं से बात कर लीजिए, मैं अपने बारे में बता सकता हूं। वहीं दवा लेने आई 15 वर्षीय किशोरी दिव्या ने कहा कि डॉक्टर के लगातार अनुपस्थित रहने से रानी की सराय या निजामाबाद जाना हमारी मजबूरी है। डॉक्टर के न रहने से बहुत सारे लोग परेशान हैं। शासन प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। वहीं मौजूद श्रीमती राधा देवी ने कहा कि और स्टाफ तो मौके पर रहता है, परंतु इस केंद्र के डॉ ही हमेशा गायब रहते हैं। जो सबसे बड़ी समस्या है। वहीं एएनएम संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मैं अपना कार्य नियमित रूप से करता हूं। सर्वेंद्र उपाध्याय, स्टाफ नर्स श्रीमती मनसा कुमारी, बीएचडब्ल्यू कुमारी पूजा स्टाफ नर्स, छोटेलाल वार्ड बॉय सफाई कर्मी चौकीदार और मोहम्मद यूनुस लोग अपने कार्य करते हुए मौके पर मिले।