कोचिंग क्लास करने जाते समय हुआ हादसा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे से सटे अशरफिया अस्पताल के सामने शनिवार की शाम कोचिंग क्लास करने जा रही साइकल सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने वाहन सहित चालक को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा ग्राम निवासी हर्षिता यादव (14) पुत्री सुबाष यादव घर से लगभग तीन बजे कोचिंग क्लास करने के लिए साइकिल से मुबारकपुर कस्बा जा रही थी। वह जैसे ही अशरफिया अस्पताल के समीप पहुंची कि तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और ट्रक को रोक लिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृत छात्रा कक्षा सात की छात्रा व दो भाईयों में सबसे छोटी बताई गई है।