आजमगढ़: मुठभेड़ में पकड़े गए बकरी चोर, असलहे बरामद

Youth India Times
By -
1 minute read
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के धन्नीपुर विषयां गांव में बकरी पुराने का प्रयास करने वाले स्कार्पियो सवार दो मवेशी चोरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से तमंचा व चाकू बरामद किया गया है।
बताते हैं कि गंभीरपुर थानाप्रभारी रामप्रसाद बिंद रविवार की देर रात क्षेत्र भ्रमण करते हुए धन्नीपुर विषयां गांव के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे मौजूद ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि गांव में स्कार्पियो वाहन से आए दो व्यक्ति एक व्यक्ति के दरवाजे पर बंधे बकरे को चुरा ले जा रहे थे। पशु मालिक द्वारा शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति बकरा छोड़कर स्कार्पियो से मोहम्मदपुर की ओर भागे हैं। सूचना पाकर थानाप्रभारी ने क्षेत्र में रात्रि गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी। मोहम्मदपुर बाजार के पास फरिहां मार्ग पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही पुलिस ने वाहन को घेर लिया। तभी वाहन में बैठे दोनों युवक वाहन से उतर कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। घेरेबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस तथा चाकू बरामद किया। पकड़े गए मवेशी चोरों में कमलेश पुत्र प्यारेलाल ग्राम मोहम्मदपुर भिटिया एवं सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद ग्राम मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र गंभीरपुर के निवासी बताए गए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने मवेशी चोरी की कई घटनाओं का जुर्म कुबूल किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से मिली स्कार्पियो के रजिस्ट्रेशन नंबर में भिन्नता पाई गई है। जिसकी जांच-पड़ताल पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 9, April 2025