आजमगढ़: सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, January 20, 2022
0
पौने दो लाख कीमत के जेवरात, बाइक व तमंचा बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने बीते 5 दिसंबर को क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव के पास सर्राफा व्यवसायी परिवार को असलहे से आतंकित कर 80 ग्राम सोना एवं 6 किलोग्राम चांदी से निर्मित जेवरात लूट की घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने पौने दो लाख कीमत के जेवरात के साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक व तमंचा भी बरामद किया है। गौरतलब है कि बरदह थाना क्षेत्र के भादो ग्राम निवासी सतीश सोनी पुत्र रामदुलार सेठ जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत भदेठी बाजार में आभूषणों की दुकान करते हैं। बीते 5 दिसंबर को दिन में सतीश अपनी पत्नी रजनी व दो पुत्रों के साथ बाइक से अपने प्रतिष्ठान जा रहे थे। रास्ते में बरदह क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव के समीप बाइक सवार चार बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया। व्यवसायी परिवार को आतंकित करने के उद्देश्य से बदमाशों ने सतीश के दोनों बच्चों को उठाकर सड़क किनारे खेत में फेंक दिया और बाइक की डिग्गी में रखे 80 ग्राम स्वर्ण तथा 6 किलोग्राम चांदी निर्मित जेवरात और व्यवसायी के बाइक की चाबी लूटकर फरार हो गए। घटना को लेकर जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा एवं बरदह थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद उलझा रहा। अंत में घटना की रिपोर्ट बरदह थाने में दर्ज की गई। घटना के अनावरण हेतु बरदह थाना के साथ ही स्वाट टीम द्वितीय को लगाया गया था। गुरुवार की भोर पुलिस टीम को सूचना मिली कि लूट कांड में शामिल एक अपराधी क्षेत्र के बर्रा मोड़ से होते हुए जौनपुर शहर की ओर जाने वाला है। पुलिस ने बर्रा मोड़ पर घेराबंदी की और भोर में करीब 4.15 बजे जौनपुर की ओर जा रहे बाइक सवार को पुलिस टीम ने रोका। अचानक पुलिस को देख बाइक सवार पीछे मुड़ कर भागना चाहा लेकिन बाइक के गिर जाने से पुलिस ने उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक व तमंचा के साथ ही सराफा व्यवसायी से लूटे गए लगभग पौने दो लाख रुपए कीमत के जेवरात भी बरामद कर लिए गए। पूछताछ के दौरान पकड़े गए अपराधी ने इस वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है। पकड़ा गया समीर उर्फ लोढ़ा पुत्र आजाद जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना अंतर्गत कयार गांव का निवासी बताया गया है। एसपी सिटी ने इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।