आजमगढ़: आचार संहिता के उल्लंघन में नौ पर कसा कानून का शिकंजा
By -Youth India Times
Thursday, January 20, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले 9 लोगों के खिलाफ जनपद की पुलिस ने आईपीसी की धारा 171 एच के तहत कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई जिनके विरुद्ध की गई है, उन पर नियम विरुद्ध राजनैतिक दलों के झंडे व पोस्टर लगाए जाने का आरोप लगा है। कार्रवाई की जद में आने वाले लोगों में गंभीरपुर क्षेत्र के मेहरौड़ा ग्राम निवासी वंशराज यादव, कोहरौड़ा ग्राम निवासी रमेश चंद्र साहनी, किशुनपुर काशीनाथ ग्राम निवासी विरेंद्र यादव, रानी की सराय क्षेत्र निवासी भगेलू राम, दीदारगंज क्षेत्र के आमगांव निवासी अजय कुमार, रौनापार क्षेत्र के गांगेपुर निवासी सोनू यादव, मुबारकपुर क्षेत्र के अमिलो ग्राम निवासी सुमित गौड़, मेंहनगर क्षेत्र के खुंदनपुर ग्राम निवासी राशिद बताए गए हैं।