आजमगढ़: दरोगा की वर्दी में साधु करता था नकली नोटों का व्यापार
By -Youth India Times
Thursday, January 13, 2022
0
3.15 लाख रूपए के नकली नोट बरामद, दो महिला सहित 6 गिरफ्तार आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस व स्वाट टीम प्रथम ने पेशेवर जाली नोट का धन्धा करने वाले दो महिला सहित 6 बदमाशों को लखराव पुल के दक्षिण पुराने मन्दिर के बरामदे से गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने उनके पास से जाली भारतीय करेन्सी नोट करीब 03 लाख 15 हजार रूपए बरामद किया। इस मामले में खास बात यह भी थी कि नकली नोट को ले जाने ले आने में कार का इस्तेमाल होता था और कार में आगे गैंग का सरगना रामचरित यादव उर्फ साधू जो लीडर है वह दरोगा की वर्दी पहन कर बैठता था जिससे चेकिंग वगैरह में बचा जा सके। महिलाओं को भी इसीलिए बिठाया जाता था कि शक न हो। पकड़े गये आरोपियों में रामचेत यादव उर्फ साधू पुत्र राजा यादव, प्रेम विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा महराजगंज, आशीष चन्द पुत्र गुलाबचंद इस्माइलपुर रौनापार, राजेश सिंह पुत्र देवनरायन सिंह बनहरा रौनापार, मनीता पत्नी अशोक कुमार गोरखपुर महराजगज, सुषमा विश्वकर्मा पत्नी रमेश विश्वकर्मा तेरही कप्तानगज बताया। दोनो महिलाओं को इनका साथी आशीष चन्द पुत्र गुलाबचंद इस्माइलपुर रौनापार मोटरसाइकिल से लेकर आया जबकि शेष सभी सदस्य सत्यजीत सिंह के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से आये थे। आरोपियों ने जाली भारतीय करेन्सी नोट को तैयार कर असली के रुप में पिछले कई वर्षाे से संलिप्त रहें है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पिछले एक वर्ष मे करीब दस लाख रुपये के जाली करेन्सी नोट को असली के रुप मे हम लोगों द्वारा चलाया जा चुका है। सत्यजीत सिंह व राजेश सिंह पुत्रगण देवनरायन सिंह बनहरा रौनापार जनपद आजमगढ तथा उसके साथ फरार उसका साथी नाम पता अज्ञात उक्त कूटरचित जाली करेन्सी नोट को तैयार करते हैं। उसके मोबाइल की दुकान ग्राम केवटहिया से ग्राहकों को असली नोटो के साथ जाली नोट को चलाया जाता है। महिला सदस्यों के माध्यम से ग्राहको को चांदपट्टी बाजार एवं केवटहिया बाजार रौनापार, महराजगंज बाजार तथा आजमगढ शहर के बवाली मोड से रोडवेज के बीच मे स्थित विभिन्न चाय पान व चाट की दुकानो पर ग्राहको को डिलिवरी महिला सदस्यो के द्वारा किया जाता है। गिरफ्तारी टीम में डी0के0 श्रीवास्तव व उ.नि. मधूसूचन चौरसिया उ.नि. संजय सिंह, हे0का0 सुरेन्द्र यादव, हे0का0 दिलीप पाठक, हे0का0 सतेन्द्र यादव, का0 पवन यादव, का0 अभिमित तिवारी, का0 अमित कुमार सिंह ’एसओजी (प्रथम) आजमगढ’ का0 मानवेन्द्र, का0 अप्पू कुमार, म0का0 ज्योति, म0का0 अम्बिया खातून, का0 अवध नारायन, का0 रविन्द्र कुमार का0 धर्मेन्द्र सोनी, शामिल रहे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सराहनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक ने 25000/- रुपये इनाम की घोषणा की गयी है।