आजमगढ़: रूट मार्च निकाल दिया सुरक्षा का संदेश

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राजू कुमार
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए शनिवार को थाना प्रभारी अतरौलिया रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने पैदल व फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का संदेश दिया। अतरौलिया थाने से निकल कर अतरौलिया दुर्गा चौक, बरन चौक गोविद तिराहा, गोला क्षेत्र ,मुसाफिर चौक, बब्बर चौक, केसरी चौक से होते हुए लोहरा ग्राम, छितौनी ग्राम ,बढ़या बाजार,सेनपुर, रतुवापर ,भीखपुर, मदियापार होते हुए भेदौरा तक रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति की अपील की जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। ऐसे में लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि भयमुक्त होकर लोकसभा के चुनाव में मतदान करें। यदि कोई सामाजिक तत्व इसमें विघ्न डालने की कोशिश करता है तो इसके लिए हमें बताएं उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)