डीआईजी आफिस के कर्मी सहित 79 मिले नए कोरोना मरीज, संख्या पहुंची 442
आजमगढ़। सावधान ! जनपद में तेजी से कोरोना अपना पांव पसार रहा है। जिले में लगातार मिल रहे संक्रमितों के चलते कोरोना वायरस की तीसरी लहर में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 442 हो गई है। बुधवार को भी 4162 लोगों के सैंपल की जांच में 79 और नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें फूलपुर एसबीआई बैंक के दो कर्मी, सीएमओ आफिस का एक कर्मचारी, डीआईजी आफिस का एक कर्मचारी, 100 शैय्या अस्पताल तरवां के पांच स्वास्थ्यकर्मी और जीजीआईसी अतरौलिया एक कर्मचारी शामिल हैं। संतोषजनक बात यह है कि 57 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।