आजमगढ़: डा0 पियूष के समर्थन में डा0 अनूप कुमार सिंह ने किया जनसंपर्क
By -Youth India Times
Sunday, February 27, 2022
0
विकास और बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर मांगा वोट आजमगढ़। निजामाबाद विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर पीयूष यादव को मजबूत करने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉ अनूप कुमार सिंह भी अब डॉक्टर पीयूष के साथ कंधे से कंधा मिलाते दिख रहे हैं। प्रतिष्ठित न्यूरो सर्जन डॉ अनूप कुमार सिंह द्वारा इसी क्रम में निजामाबाद विधानसभा में कई जगह कंपनी की गई। डॉ अनूप द्वारा निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के मद्धेशिया, खतौली, बीबीपुर, शंभूपुर नेवादा, मां बुद्धा स्कूल, सोफीपुर, सरदहा नदौली सहित कई क्षेत्रों में दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने सड़क बिजली पानी सहित विकास के मुद्दों पर बात करते हुए लोगों से अपील की कि आप चाहे जिस प्रत्याशी का भी चयन कीजिए बस इस बात का ख्याल रखिए कि वह आपके क्षेत्र का विकास करे, जिससे क्षेत्र में खुशहाली और तरक्की आए ताकि यहां के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, साथ ही साथ उन्होंने यह भी अपील किया कि मतदान वाले दिन सभी लोग मतदान अवश्य करें और अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग कर उस उम्मीदवार को विजेता बनाए जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।