रोटरी क्लब का दायित्व है जरुरतमंद लोगों की अच्छी सुविधा एव इलाज मुहैय्या-डा0 संजय सिंह

Youth India Times
By -
0

रोटरी क्लब के तत्वावधान में निःशुल्क आंख की जांच के शिविर में 45 लोगों का निःशुल्क इलाज एवं 9 लोगों का किया गया आपरेशन
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। रोटरी क्लब एव डा.वी सिंह मेमोरियल सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में वृहस्पतिवार को निःशुल्क आँख की जाँच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया । कार्यक्रम का उद्धघाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा.संजय सिंह ने फीता काटकर किया। शिविर में कुल 45 लोगो का निःशुल्क जांच एव परामर्श दिया गया। तथा 9 लोगो का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए तिथि दी गई । डॉ संजय सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब का दायित्व है कि जो समाज के ज़रुरतमंद लोग किसी कारणवश अपना इलाज नहीं करा पाते है उन्हें एक अच्छी सुविधा एव इलाज मुहैय्या कराया जाए । कोई भी पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न हो । रोटरी क्लब अब निरंतर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करता रहेगा। डा. वी सिंह मेमोरियल के चिकित्सक डा. क्षितिज आदित्य ने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए आशा व्यक्त किया कि यह मुहिम आगे जारी रहेगी। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक डा. सुजीत सिंह, वरिष्ठ रोटरियन शमीम अहमद,रोटरियन एस०सी तिवारी, सचिव सचिन्द्र सिंह, डा. अजय, अजीत सिंह, प्रतीक जायसवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, पुनीत जायसवाल,डा. अश्वनी, डा. तेजप्रताप तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)