आजमगढ़: पश्चिम की लहर पूर्वांचल में सुनामी बनकर आई है-डा0 पियूष
By -Youth India Times
Monday, February 28, 2022
0
जनता का हुजूम देख मायावती ही नहीं प्रत्याशी भी हुए गदगद यह सैलाब नहीं परिवर्तन की आंधी है जो बहन जी को मुख्यमंत्री बनायेगी-डा0 पियूष आजमगढ़। आज जनपद बसपा की मण्डलीय रैली में उमड़ी लाखों की भीड़ ने आज साफ संकेत कर दिया कि यह सैलाब नहीं परिवर्तन की आंधी है जो साफ संकेत कर रही है कि अबकी बार बसपा की सरकार बनेगी और बहन मायावती मुख्यमंत्री बनेंगी। आजमगढ़ मण्डल की 21 सीटों पर बसपा का प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेगा। उक्त बातें निजामाबाद बसपा प्रत्याशी डा0 पियूष सिंह यादव ने उपस्थित जनसमुदाय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कही। बसपा सुप्रीमों मायावती का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं आजीवन बसपा की नीतियों का पालन करते हुए सर्वजन हिताय के नारे को आगे बढ़ाता रहूंगा। उन्होंने अपार जनसमूह को देखते हुए कहा कि पश्चिम से उठी लहर पूर्वांचल में सुनामी बनती हुई साफ नजर आ रही है और यह सुनामी विरोधियों को शान्त करने का काम करेगी। इस मण्डल की 21 सीटों को बसपा भारी मतों से जितेगी और बहन मायावती को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी।