मऊ: इंटरसिटी 1 मार्च से तथा उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन 2 मार्च से

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
रतनपुरा, मऊ। आगामी 1 मार्च से इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 2 मार्च से उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। रेलवे सूत्रों द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि 55111/55112 छपरा वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 55083/55084 छपरा फर्रुखाबाद उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन बीते दिसंबर माह से बंद था। जबकि इस बार कोहरे का अता पता नहीं था। इसके बावजूद भी रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के नाम पर इन दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था। जिसके चलते वाराणसी, लखनऊ ,कानपुर, छपरा इत्यादि स्थानों की यात्रा करना यात्रियों के लिए अत्यंत ही कष्टदायक था। इसको लेकर के रतनपुरा एवं रसड़ा के व्यापारी नेता आंदोलित थे। इस संदर्भ में 9 फरवरी को जब पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक रतनपुरा दौरे पर आए तो व्यापार मंडल अध्यक्ष राम नारायण साहू ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर के इंटरसिटी और उत्सर्ग एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी। वहीं दूसरी तरफ संयुक्त व्यापार समिति रसड़ा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र साहू ने वहां के स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर के उपर्युक्त ट्रेनों को चलाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया और इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 1 मार्च से तथा उत्सर्ग एक्सप्रेस का परिचालन 2 मार्च से किए जाने की घोषणा कर दी।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)