आजमगढ़: चेकिंग के दौरान हुआ 115 वाहनों का ई-चालान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’

आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल के आदेश के क्रम में यातायात प्रभारी कौशल पाठक व उनकी टीम द्वारा मोडिफाइड सायलेंसर लगाकर गोली नुमा आवाज करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध मंगलवार को शहर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करते मिले 115 वाहन चालकों का ई-चालान किया गया।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के क्रम में कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटना को रोकने के दृष्टिगत हेलमेट, सीटबेल्ट, रिफ्लेक्टर टेप का उपयोग करने के लिए चालकों को सख्त हिदायत दी गई। साथ ही गलत नम्बर प्लेट का उपयोग व अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 115 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई की गई। यातायात पुलिस ने लोगों को यातायात के नियमों की अनिवार्यता व आवश्यकता की जानकारी देकर जागरूक किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)