सपा ने 12 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट किया जारी

Youth India Times
By -
0


जानिए किसको कहां से मिला टिकट
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने बुधवार को तीन प्रत्याशियों की छठी सूची जारी करने बाद 12 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। इस लिस्ट में रायबरेली, चित्रकूट, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच और श्रावस्ती जिलों की विभिन्न सीटों के लिए टिकट फाइनल किए गए हैं। इस पहले पार्टी ने कुशीनगर की फाजिलनगर, लखनऊ की सरोजनीनगर सीट और कौशाम्बी की सिराथू सीट से उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसके साथ ही सपा अब तक 287 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को 12 और प्रत्याशियों की सूची घोषित की है। पार्टी के अनुसार रायबरेली विधानसभा सीट से आरपी यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। चित्रकूट जिले की चित्रकूट सीट से अनिल प्रधान पटेल और चित्रकूट जिले की ही मानिकपुर सीट से वीर सिंह पटेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इसी प्रकार प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से विजमा यादव, प्रयागराज की इलाबाद पश्चिम सीट से अमरनाथ मौर्या और प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण सीट से रईश चंद्र शुक्ला को टिकट दिया गया है। बाराबंकी की जैदपुर (सुरक्षित) सीट से गौरव रावत और बाराबंकी की ही हैदरगढ़ (सुरक्षित) सीट से राममगन रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। बहराइच जिले की मटेरा सीट से मो. रमजान और कैसरगंज से मसूद आलम खान को चुनाव मैदान में उतारा गया है। श्रावस्ती की भिनगा सीट से इंद्राणी वर्मा और श्रावस्ती सीट से मो. असलम राइनी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले बुधवार सुबह अपने तीन उम्मीदवार घोषित किए हैं। विधान सभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट छोड़ कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से टिकट दिया गया है। लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से सपा सरकार के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र को टिकट दिया गया है। वहीं कौशाम्बी की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को टिकट दिया है। इस सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)