आजमगढ़: ईट भट्ठे पर छापेमारी, 19 बंधुआ मजदूर कराए गए मुक्त

Youth India Times
By -
0

प्रशासन ने रेल मार्ग से मजदूरों को भेजा घर
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। श्रम विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की रात दीदारगंज थाना क्षेत्र के दुबावां गांव में स्थित ईंट भट्ठे पर छापेमारी कर बंधक बनाए गए 19 मजदूरों को मुक्त कराया गया। प्रशासनिक टीम द्वारा मुक्त कराए गए मजदूरों को ईट भट्ठा मालिक से राह खर्च दिला कर उन्हें रेल मार्ग से वापस घर भेज दिया गया।
प्रदेश के संभल जिले के गुन्नौर तहसील अंतर्गत बैरपुर ग्राम निवासी दिनेश ने एससी एसटी आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि उसके परिजनों के साथ ही डेढ़ दर्जन से ज्यादा मजदूरों को आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में ईट भट्ठे का संचालन करने वाले व्यक्ति द्वारा बंधक बनाकर जबरन मजदूरी कराई जा रही है। आयोग द्वारा इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए आजमगढ़ जिला प्रशासन को कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया गया। आयोग द्वारा भेजे गए पत्र के अनुपालन में बुधवार की रात लेबर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, दीदारगंज थाना प्रभारी मदन कुमार गुप्ता एवं राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र आदि के साथ टीम बनाकर दीदारगंज क्षेत्र के दुबावां गांव में स्थित ईट भट्ठे पर छापेमारी की गई। इस दौरान टीम ने वहां बंधक बनाए गए 19 मजदूरों को मुक्त कराया। मुक्त कराए गए मजदूरों में 10 पुरुष एवं 9 महिलाएं शामिल रहे। सभी मजदूर बदायूं एवं संभल जनपद के निवासी बताए गए। इस संबंध में ईट भट्ठा मालिक ने बताया कि मजदूरों को एक लेबर ठेकेदार ने ईंट भट्ठे पर काम के लिए लगाया था। आयोग के निर्देश पर एसडीएम मार्टिनगंज अनिल चतुर्वेदी एवं लेबर इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह के साथ ही दीदारगंज थानाप्रभारी द्वारा मुक्त कराए गए मजदूरों से बयान लिया गया। तत्पश्चात सभी मजदूरों ने प्रशासनिक टीम से उन्हें वापस घर भेजने की गुहार लगाई। इसके बाद लेबर इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी ने ईंट भट्ठा मालिक अरविंद यादव को बुलाकर मजदूरों को घर भेजने के लिए उन्हें राह खर्च के लिए 5000 रुपए उपलब्ध करवाया। इसके बाद सभी को निजी वाहन से शाहगंज रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां रेल मार्ग से मुक्त कराए गए मजदूर अपने घर को लौट गए। इस मामले में ईंट भट्ठा मालिक के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इसकी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)