मायावती ने फिर बदले 2 प्रत्याशी

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल दिए हैं। बसपा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सिराथू सीट से प्रत्याशी भी बदल दिया है।इसी तरह से अयोध्या जिले की रुदौली से भी नया प्रत्याशी घोषित किया गया है।
बहुजन समाज पार्टी ने दो विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इसमें पांचवें चरण की सबसे चर्चित कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। सिराथू सीट से पार्टी ने अब मुनसब अली को उम्मीदवार बनाया है। इससे पहले यहा से संतोष कुमार त्रिपाठी को टिकट दिया गया था। सिराथू सीट से भारतीय जनता पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उम्मीदवार बनाया है। अयोध्या जिले की रुदौली विधानसभा सीट से अब्बास अली जैदी को प्रत्याशी बनाया है। पहले इस सीट से एहसान मोहम्मद उर्फ चौधरी शहरयार को प्रत्याशी घोषित किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)