आजमगढ़: कांग्रेस ने 21 स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारा
By -Youth India Times
Thursday, February 17, 20221 minute read
0
कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने जारी की सूची, कहा डोर-टू-डोर करेंगे कैंपेन, देखें वीडियो आजमगढ़ 17 फरवरी। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने बताया जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की सहमति पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रमेश राजभर ने 2022 विधानसभा चुनावों में चुनाव प्रचार को तेज धार देने के लिये जिला स्तर पर 21 स्टार प्रचारको को प्रचार अभियान में उतारा है। बेलाल अहमद, मुन्नू यादव, तेजबहादुर यादव, पूर्णमासी प्रजापति, अरविंद पाण्डेय, विवेक राय, शाहिद खान, अमरबहादुर यादव, विशाल दुबे, राजेश्वरी पाण्डेय, मोहम्मद आमिर, अंबेश कुमार, सत्यप्रकाश मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, मोहम्मद फैयाज देवमुनि राजभर, शीला भारती, अजीज इमाम, ओकार सिंह, राजीव मिश्रा को आजमगढ़ जनपद का स्टार प्रचारक नियुक्त किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता ओंकार पाण्डेय ने आगे बताया कि उत्साहित कार्यकर्त्ताओं की मांग पर सभी स्टार प्रचारक आजमगढ़ जनपद की बप्रत्येक विधानसभाओ मे आयोजित नुक्कड़ सभाओं चौपाल मे पहुंच कर मतदाताओं को संबोधित करने के साथ साथ डोर टू डोर कैंपेन करेंगे।