यूपी पुलिस : 24 सौ पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन तिथि बढ़ी, जानिए आखिरी डेट

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक (यांत्रिक) के 936, सहायक परिचालक के 1374 व कर्मशाला कर्मचारी के 120 पदों पर सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 मार्च कर दी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि पहले 28 फरवरी थी।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दी। बोर्ड का कहना है कि कोविड-19 एवं विधानसभा चुनाव के कारण ऑनलाइन आवेदन के लिए वांछित प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। आनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण, आवेदन शुल्क जमा करने और सबमिट करने की अंतिम तिथि 15 दिन और बढ़ाते हुए 15 मार्च कर दी गई है। इन पदों पर भर्ती के संबंधित विज्ञापन छह जनवरी 2022 को जारी किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)