एसटीएफ ने 25 हजार के इनामी आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, February 27, 2022
0
उन्नाव। करोड़ों की टैक्स चोरी कर डिस्टलिसी से अवैध तरीके से शराब निकालने के मामले में एसटीएफ ने करीब एक साल बाद आरोपित व इनामी तत्कालीन आबकारी इंस्पेक्टर को उन्नाव के इंदिरा नगर स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर सहारनपुर डिस्टिलिरी से टैक्स चोरी कर शराब पार कराने के आरोप में केस दर्ज था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
एसटीएफ लखनऊ ने तीन मार्च 2021 को टपरी सहारनपुर स्थित डिस्टिलिरी से क्षेत्रीय आबकारी डिस्ट्रीब्यूटर्स, ट्रांसपोर्टर और फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध शराब निकाले जाने की जानकारी पर कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इसमें उन्नाव के सदर तहसील क्षेत्र में तैनात आबकारी इंस्पेक्टर रवींद्र किशोर चौधरी निवासी गांव चेरुईया, पोस्ट बेलघाट, थाना कप्तानगंज बस्ती को भी आरोपित बनाते हुए निलंबित किया गया था। एसटीएफ लगातार उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। उसके फरार होने पर उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। शनिवार देर शाम एसटीएफ को सूचना मिली कि फरार रवींद्र किशोर सदर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर स्थित एक मकान में किराए पर रह रहा है। इसके बाद टीम ने वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। टीम को उसके पास से तीन हजार रुपये, एक मोबाइल फोन व आधार कार्ड मिला है। उसे पकड़ने वालों में विशाल विक्रम सिंह, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ की टीम के दरोगा मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार सिंह, धर्मपाल, सिपाही गौरव प्रताप सिंह, अमित कुमार, सुशील कुमार शामिल रहे।