आज़मगढ़ : चौथे दिन 28 लोगों ने किया नामांकन
By -
Tuesday, February 15, 2022
0
आज़मगढ़। विधान सभा चुनाव 2022 के लिए शुरू हुए नामांकन के चौथे दिन सोमवार को भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के 16 प्रत्याशियों समेत कुल 28 लोगों ने पर्चा दाखिला किया। नामांकन पत्र भरने वालों में पूर्व मंत्री एवं आजमगढ़ 347 से विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने सपा के टिकट पर, लालगंज सुरक्षित से पूर्व सांसद नीलम सोनकर ने भाजपा के टिकट पर, गोपालपुर से विधायक नफीस अहमद सपा के टिकट पर, अतरौलिया से विधायक संग्राम यादव सपा के टिकट पर, लालगंज से आजाद अरिमर्दन बसपा के टिकट पर, निजामाबाद से विधायक आलमबदी सपा के टिकट पर,सगड़ी से विधायक वंदना सिंह ने भाजपा के टिकट पर अपना नामांकन पत्र जमा किया। वहीं भाजपा गठबंधन के निषाद पार्टी के उम्मीदवार प्रशांत सिंह ने भी अतरौलिया से अपना पर्चा जमा किया।
Tags: