बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में रैली में जनता को करेंगी सम्बोधित रैली को सफल बनाने के लिए निजामाबाद बसपा प्रत्याशी डा0 पियूष सिंह यादव ने किया डोर-टू-डोर संपर्क, देखें वीडियो
आजमगढ़। विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बीएसपी के मुखिया सुश्री मायावती का आगमन कल आजमगढ़ जिले में 11.00 बजे होना है, जिसके लिए बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से बसपा मुखिया की रैली को सफल बनाने और उनको विचारों को सुनने की अपील की जा रही है। इसी क्रम में निजामाबाद विधानसभा के प्रत्याशी डॉक्टर पीयूष यादव द्वारा पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से यह अपील की गई कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में कल सुबह 11.00 बजे समेंदा में होने वाली रैली को सफल बनाने में अपना योगदान दें। डॉक्टर पीयूष यादव द्वारा लोगों से अपील की गई कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और बहन जी के विचारों को सुनकर इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में सुश्री मायावती को मुख्यमंत्री बनाने में अपना मजबूत योगदान दें।