राजधानी की नौ सीटों के 29 प्रत्याशियों पर आपराधिक मुकदमे

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। राजधानी की नौ विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 109 प्रत्याशियों में 29 के खिलाफ अलग अलग थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को प्रत्याशियों के आपराधिक मुकदमों की जानकारी भेजी है।
इसके अनुसार सबसे ज्यादा आपराधिक मुकदमों वाले सात प्रत्याशी लखनऊ मध्य विधान सभा से चुनाव लड़ रहे हैं। जिला निर्वाचन के अनुसार कुछ सूचनाएं बाद में भी भेजी गई हैं। यदि इनको जोड़ लें तो आपराधिक मुकदमों वाले प्रत्याशियों की संख्या और ज्यादा हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ पश्चिम सीट से दो, लखनऊ कैंट से दो, मोहनलालगंज से तीन, बीकेटी से दो, मलिहाबाद से दो, लखनऊ उत्तर तीन, लखनऊ पूर्व चार, सरोजनीनगर चार और लखनऊ मध्य से सात प्रत्याशियों के खिलाफ फौजदारी के मुकदमें अलग अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।
आपराधिक मुकदमों वाले अधिसंख्य प्रत्याशी बड़े राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सिर्फ तीन निर्दलीय प्रत्याशी ऐसे हैं जिनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं। वहीं 26 प्रत्याशी भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत अन्य दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)