आजमगढ़: चेकिंग के दौरान बरामद हुई 3 लाख 85 हजार नकदी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने में जुटी पुलिस जनपद की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर चौबीसों घंटे सतत निगरानी कर रही है। इसका परिणाम है कि जिले में सुदूर क्षेत्रों से आवागमन करने वाले लोग सतर्क हैं लेकिन भारी मात्रा में नकदी लेकर घूमने वाले लोग पुलिस की निगाह से नहीं बच पा रहे। मंगलवार को देवगांव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जौनपुर जिले की सीमा से लगे डोमनपुर गांव के पास बनाए गए बैरियर पर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कई वाहनों से कुल 385010 रुपयों की बरामद किया।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के औराई थाना अंतर्गत औराई ओढ़रा ग्राम निवासी बाइक सवार अनिल कुमार यादव पुत्र खदेरू यादव के कब्जे से 149360 रुपए बरामद किए गए। वहीं गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना अंतर्गत पैतिया ग्राम निवासी अजीत यादव पुत्र दीनानाथ के बोलेरो वाहन से 140000 बरामद किया गया। इसी क्रम में प्रयागराज जिले के मेजा रोड थाना अंतर्गत अतरिया अमिलिया ग्राम निवासी सूरज पाल पुत्र ब्रह्मचारी पाल की बाइक से 95650 रुपए बरामद किए गए। बरामद की गई नकदी प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर सरकारी माल खाने में जमा करा दिया। कारण कि जिन लोगों के पास से नकदी बरामद की गई वह लोग पुलिस को धनराशि के संबंध में सही तथ्य या विवरण उपलब्ध नहीं करा सके।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)