कांग्रेस ने चौथे चरण के चुनाव के लिए जारी की 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Youth India Times
By -
0


लखनऊ। उप्र में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की एक बार फिर सूची जारी कर दी है। रविवार को कांग्रेस की ओर से जिन स्टार प्रचारकों के नामों का की घोषणा की गई है वह चौथे चरण में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। कांग्रेस ने इस बार सोनिया और मोहन सिंह का नाम शामिल नहीं किया है। चौथे चरण में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, प्रियंका, अशोक गहलोत और चरण जीत सिंह चन्नी जैसे 30 नेता कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे
कांग्रेस की लिस्ट में ये हैं 30 स्टार प्रचारक-
राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, चरनजीत सिंह चन्नी, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, राजीव शुक्ला, सचिन पायल, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रदीप जैन आदित्य, जफर अली नकवी, केएल शर्मा, हार्दिक पटेल, इमरान प्रतापगढ़ी, वर्षा गायकवाड, सुप्रिया श्रीनेट, राजेश तिवारी, सत्यनारायण पटेल, तौकीर आलम, प्रदीप नरवल, उमा शंकर पांडेय, शिव पांडेय शामिल हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)