मऊ: 300 लीटर अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद
By -Youth India Times
Wednesday, February 23, 20221 minute read
0
लगभग 18 हजार लीटर लहन तथा भट्ठी नष्ट रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ, 23 फरवरी। पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन में विधानसभा चुनाव-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को थाना मधुबन पुलिस व एसओजी टीम ने धर्मपुर कसायर से 300 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 05 किग्रा नमक, 01 किग्रा नौसादर, 05 किग्रा यूरिया, 05 किग्रा फिटकरी बरादम किया गया तथा मौके पर लगभग 18 हजार लीटर लहन तथा भट्ठियों को नष्ट किया। जबकि आरोपी भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें। इस संबंध में 04 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 49/22 धारा 272,273 भादवि0 तथा धारा 60,60(2) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया ।